Thursday, May 21, 2020

हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा जरुरतमन्दों को दिया गया लंच पैकेट




*विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जरूरत मन्दों को पहुचाई जा रही रही है राहत सामग्री आज उधौली स्थित टोल प्लाजा पर  हिन्दू युवा वाहिनी सिद्धोर द्वारा अन्य प्रदेशो से आ रहे श्रमिक बन्दुओ के लिए लंच पैकेट व पानी का पैकेट वितरण किया गया।  इस वक़्त उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में लोग अन्य प्रदेशो से पलायन कर रहे है जिसकी व्यवस्था में सरकार से लेकर समाजसेवी और अन्य संगठन भी व्यवस्था कर रहे है । इसी कड़ी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का संगठन हिन्दू युवा वाहिनी भी बढ़ चढ कर कार्य कर राहगीर प्रवासियों को भोजन उपलब्ध करानी का  सहयोग कर रहींहै ।

इस मौके  पर  हिन्दू युवा वाहिनी सिद्दौर नगर प्रभारी धर्मराज सिंह नगर अध्यक्ष पंकज मौर्या नगर संयोजक अजय राजपूत नगर महामन्त्री मुकेश राजपूत नगर उपाध्यक्ष जगदेव राजपूत राहुल

सोनी बालकराम राजपूत दिलीप राजपुत श्री बाला जी इलेक्ट्रॉनिक अनुज नाग  सूरज वर्मा उज्जवल श्रीवास्तव  नगर गौरक्षा बिन्नू यादव दीपक मिश्रा अनिल सोनी  अतुल कश्यप सतीश अज्जू शेषकुमार विनोद सोनी तीर्थ सोनी बृजेश रावत   ब्रजेश सैनी राम सिंह कमल दिलीप  शुभम चंद्र बिंदु तिवारी कारीगर सुरेश सोनी ब्लॉक महामन्त्री प्रदुम वर्मा  जिला प्रभारी रवि सिंह के और जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोनू जिला उपाध्यक्ष बृजेश प्रताप सिंह के साथ जिला मंत्री जितेंद्र सिंह अन्नू व जिला महामंत्री दीप्तांशु निगम भी मौजूद रहे ।


 

 




 


No comments:

Post a Comment