Sunday, May 17, 2020

हरदोई में सात और कोरोना पॉजिटिव मिले,बढ़कर संख्या हुई ग्यारह






हरदोई (अयोध्या टाइम्स):- के जी एम यू की रिपोर्ट में हरदोई के 07 नए कोरों ना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले के सण्डीला से 02, भरखनी से 02 व शाहाबाद के 03 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 गुजरात, महाराष्ट्र से हरदोई में आये सात और व्यक्तियों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। जिन्हें क्वारेटाइन सेंटर लखनऊ भेजने की तैयारी की गई।हरदोई में कोरोना की दस्तक से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है और अब जिले में नियमो के पालन में अधिक सख्ती दिखाई जाएगी। वहीं जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुजरात एवं महाराष्ट्र के कारखानों में मजदूरी करने गये लोगों की आई रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। गुजरात, महाराष्ट्र से वापस आने पर 14 मई को सैपल भेजे गये थे।हॉट स्पॉट क्षेत्र को पूरी तरह सील किया गया है।किसी को भी आवागमन की अनुमति नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व बिलग्राम क्षेत्र में दो और शाहाबाद क्षेत्र में दो कारोना पॉजिटिव मिले थे। अब संडीला ने 02, भरखंनी में 02, एवं शाहाबाद क्षेत्र में 03 कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर ग्यारह हो गई है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment