Monday, May 4, 2020

हर हर महादेव गोल्डन सेवा समिति वितरित कर रही है जरूरतमंदों को भोजन




*विजय कुमार* 

कानपुर - इसमें जहां करोना जैसी महामारी फैली हुई है और देश में जरूरतमंदों की हालत बहुत ही खराब चल रही है वही गोविंद नगर क्षेत्र में हर हर महादेव गोल्डन सेवा समिति 1000 जरूरतमंदों को कई दिनों से भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं और उन लोगों के नाम चिन्हित करके घरों में भोजन पहुंचा रहे हैं एसीएम फर्स्ट आरसी वर्मा ने पहुंच कर जायजा लिया और उन्होंने बताया कि इस संस्था के द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है यह लोग बहुत ही समाजसेवी कार्य कर रहे हैं इनके सचिव दीपक अरोड़ा ने बताया कि हमारी 35 लोगों को टीम हर हर महादेव गोल्डन सेवा समिति है जो की निरंतर सेवा भाव से कार्य कर रही है और सभी लोग मिल जुल कर सहयोग करते हैं समय से पहुंचकर और भोजन बनाने से लेकर वितरित करने तक अपना पूरा समय समिति में दे रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित रहे दीपक अरोड़ा सचिव योगेश रोहित संतोष गगन विक्की राहुल दीपक मदन सुधीर अमित सुनील जग विजय हरजीत आदि लोग उपस्थित रहे कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट


 

 



 

No comments:

Post a Comment