देवघर(संवाददाता) - नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के भावी वार्ड पार्षद प्रत्याशी सोनी देवी ने अपने व्यक्तिगत अंशदान से कोविड-19 प्रभावित
जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन तथा मीठाई का वितरण किया। सोनी देवी ने कहा कि इस महामारी मे लगातार हम गरीबों के बीच रहकर सूखा राशन या पकाया भोजन मदद करते आ रहे है। जिससे असहाय व्यक्ति भूखे न रह पाये। आज भी देवघर नगर निगम के वार्ड नम्बर 24 के छत्तिसी के डोमासी मोहल्ले मे करीब 2000 असहाय लोगों के बीच पक्का खाना तथा मीठाई वितरण किया गया। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कोई कमी न आए इसके लिए सोनी देवी ने खुद की निगरानी में खाना तैयार कराया तथा पैक करवाया। खाना बनने से लेकर पैकिंग तथा वितरण कार्य का निरीक्षण करती रही। उन्होंने बताया कि कोविड19 की शुरुआत के समय से हीं लोगों को इससे बचाव करने तथा जरूरत मंद को भोजन तथा राहत सामग्री आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए हमने बेहद गंभीर प्रयास किया है। तथा हर संभव स्थान पर राहत कार्य चलाया है। उन्होंने कहा कि किसी गरीब को भोजन के बिना सोना न पड़े इसको सुनिश्चित करने का प्रयास है। सोनी देवी ने कहा कि दबे कुचले लोगों की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है।ऐसे लोगों के बीच बांटना महापुण्य का काम है। हमेशा विपरीत परिस्थिति में ऐसे लोगों को मदद करनी चाहिए। कहा कि गरीब लोगों को मदद करने के लिए हम हमेशा तत्पर है।
No comments:
Post a Comment