Saturday, May 2, 2020

हम एकता मंच द्वारा लॉकडाउन मे जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-हम एकता मंच की स्थापना चार साल पहले 1 मई 2016 को हुई थी ये चार साल मंच और उससे जुड़े साथियों के लिए बड़े यादगार रहे।हम एकता मंच का गठन एक सामाजिक तंज़ीम के रूप में हुआ था जिसका मकसद समाजिक समस्याओं को अपने स्तर से हल करना या इनहे जिला इंतेजामिया को रूबरू कराकर हल करवाना रहा है।हम एकता मंच समाज सेवी संगठन अराजनैतिक फ़ैजान खान संस्थापक इसके ज़िम्मेदारान ने इस ज़िम्मेदारी को अब तक बखूबी अंजाम पहुंचाया है अवाम और इंतेजामिया के बीच मंच ने एक पुल का काम किया है।मंच ने अवाम की अनेक समस्याओं को ज्ञापन और अखबारो के ज़रिए ज़िला इंतेजामिया तक पहुंछाया है और उन्हें हल कराने में हर सम्भव प्रयास किया आजके इस लोकडाउन के दौर में भी मंच ने गरीबो के राशन-कार्ड बनवाने से लेकर गरीब बस्तियों में राशन के पैकेट पहुंचाने तक में अपना तन-मन और धन लगाकर मंच के मकसद को ताक़त पहुंचाई है।साम्प्रदायिक सद्भाव शुरुआत से ही मंच का सबसे बड़ा मक़सद रहा है हमने अपने इस सफर में साम्प्रदायिक एकता को क़ायम करने में मिसाली काम किया है हम एकता मंच एक ऐसा गुलदस्ता है जिसमे हर मज़हब के मानने वाले लोग शामिल है हर साल होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित  किया जाता है सिखों के पारंपरिक जुलूसों का स्वागत करना व इनके लिए पानी व शर्बत के इंतेज़ाम के अलावा मंच 25 दिसम्बर को क्रिसमस के प्रोग्राम में हर वर्ष अपनी मौजूदगी दर्ज कराता रहा है।इस तरह सभी धर्म हम एकता मंच को एकता के प्रतीक के रूप में देखते है।हम एकता मंच एक अराजनैतिक संगठन है और किसी भी प्रकर के राजनीतिक पार्टी या विचारधारा के समर्थन अथवा विरोध से खुद को दूर रखता रहा है।मंच ने इसके लिए बहुत से उतार चढ़ावों का सामना भी किया लेकिन वो अपने इस संकल्प पर डटा रहा है ये हम एकता मंच की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। हम एकता मंच की चोथी वर्षगांठ के इस अवसर पर में मंच के सभी ज़िम्मेदार साथियों का दिल से आभार प्रकट करता हु उन्हें ढेरो बधाइयों के साथ उनके समर्पण और महनत की पूरी-पूरी प्रशंसा करता हूँ।अर्शी खान, आलम खान,मोहम्मद उमर,अलीम खान,मास्टर दाईम रज़ा,कमल तुरेहा,हारप्रीत चावला ।

No comments:

Post a Comment