पिनाहट । एक सप्ताह पूर्व थाना पिढौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजौरा के गाँव गंजन पुरा में इन्द्रबीर के घर गांव रीठई निवासी 28 वर्षीय रामब्रेश पुत्र रामभरोसी सरसों के कोल्हू पर सरसों पिराने गया था।तभी हाथ सरसों के कोल्हू में चला गया था। और एक हाथ कट कर अलग हो गया था। और सिर में भी बहुत गंभीर चोट लगी थी। शनिवार को ईलाज के दौरान घायल युवक की आगरा में मौत हो गयी। मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया ।
No comments:
Post a Comment