*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
उत्तर प्रदेश बाराबंकी जनपद के हाजीपुर गांव में सोलर बैटरी से निकली चिंगारी से एक परिवार का छप्पर से निर्मित आशियाना रविवार को दोपहर जलकर खाक हो गया।जिसकी जानकारी मिलने पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मौके पर पहुचकर पीड़ित परिवार का हाल जाना और इमदाद पहुचाई।वही पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास का लाभ दिलाने का आस्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक रुदौली विधानसभा के हाजीपुर गांव में गीता देवी पत्नी रामेश्वर के झोपड़ी में रविवार की दोपहर अचानक निकली चिंगारी से छप्पर धू धू कर जलने लगा।और आग की चपेट में आकर झोपड़ी में रखा गृहस्थी और कपड़े अनाज सब जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी समान बचा नही पाए।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली होती तो समरसेबल से आग पर काबू पाया जा सकता था लेकिन जब बिजली के लिए देवी गंज उपकेंद्र के जेई को फोन किया गया तो उन्होंने फोन पर कहा कि आग लगी है तो जलने दो हम क्या करें।फिलहाल ग्रामीणों ने आग को किसी तरह बुझा लिया।वही ग्रामीणों की सूचना पर रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने मौके पर पहुचकर पीड़ित परिवार का हाल चाल जाना और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का आस्वासन दिया।और पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता राशि के साथ इमदाद पहुचाई।इस मौके पर शिव कुमार पाठक,कुलदीप कुमार, राम प्रताप रावत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment