Thursday, May 14, 2020

 ग्यारह हजार की विद्युत लाइन की चिंगारी से 60 करव के गठ्ठर जलकर खाक






 

 पिनाहट ।गुरुवार को थाना पिढौरा क्षेत्र में ग्यारह हजार की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से सड़क के किनारे रखें किसान के करव के गठठरो में आग लग गयी ।ग्यारह हजार की विद्युत लाइन की चिंगारी से किसान के करव के गठठर जलकर खाक हो गए ।सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। 

 पिढौरा केगांव मडैयन पुरा मेंग्यारह हजार की विधुत लाइन में फॉल्ट होने से तार टूट कर जमीन पर गिर गया ।जिसके कारण विधुत चिंगारी से करब के 60 गठठरो में आग लग गयी ।जिससे गांव मे अफरा तफरी मच गयी।  किसान भगीरथ पुत्र रामदुलारे ने खेत में खडे नीबू ब नीब के पेड़ में आग  को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी । पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची । और आग पर काबू पाया ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment