पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल लोग डाउन पार्ट 4 के अवसर पर सभी लोग अपने-अपने घर पर जैसा जिसके पास कार्य है। सभी लोग का इसी शुभ अवसर पर वृंदावन धाम से राष्ट्रीय भागवत कथा प्रवक्ता डॉ दयानंद ध्रुव वेदांताचार्य सुपर डायमंड व स्वर सम्राट स्टार बृजेश शास्त्री जी के लघु भ्राता मंजेश शास्त्री देवी रोड मैनपुरी से एवं राष्ट्रीय शिव गोरक्ष जाहरवीर कथा प्रवक्ता आचार्य रवि नाथ जी महाराज देवी रोड करहल से सुपर स्टार यूट्यूब चैनल मंजेश शास्त्री चैनल के माध्यम से भगवान राम , कृष्ण एवं श्री शिव गोरक्ष नाथ बाबा जाहरवीर महाराज के जीवन की जुड़ी अनन्य कथाओं को घर बैठे ही सनातन धर्म प्रेमियों को श्रवण करा रहे हैं लोग घर पर बैठकर इन सभी मनीषी लोगों की कथा ब ज्ञान के उपदेश सुनकर इन विद्वानों को बधाई दे रहे हैं। जिनका लक्ष्य समाज का उत्थान करना है। घर बैठकर भी प्रभु चिंतन में आप अपने आप को समर्पण रखना है ।ऐसे विद्वानों के लिए लोगों में बड़ा उत्साह। आप लोगो के मन मे कोई प्रश्न की जिज्ञासा हो तो तुरंत यूट्यूब पर मंजेश शास्त्री चैनल के कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न छोड़ दें ।हम लोग तुरंत आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
No comments:
Post a Comment