Monday, May 25, 2020

गुस्साए प्रवासी मजदूरों ने स्टेशन पर जमकर किया हंगामा तोड़फ़ोड़

नवगछिया   (संवाददाता)। कटिहार बरौनी रेल खंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 8 बजे स्टेशन पर रुके श्रमिक स्पेशल ट्रेन के गुस्साये पैसेंजरों के द्वारा स्टेशन परिसर में जमकर तोड़ फोर हंगामा हुआ. प्रत्यक्ष स्थानीय लोगो के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार तरफ जाने वाली ट्रैन के प्रवासी मजदूरों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. बताया गया की गुस्साये गए यात्रियों की मांग थी की हमे जल्द में और हमारी ट्रैन के अनदेखी कर मेरी ट्रेन को करीव 2घंटे से रोका गया जो पूरी तरह नाइंसाफी है.


No comments:

Post a Comment