Friday, May 22, 2020

गृह राज्यों की ओर पलायन कर रहे श्रमिकों को वितरित की भोजन सामग्री

शिवपुरी, 22 मई 2020/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा गृह राज्यों की ओर पलायन कर रहे मजदूरों को मूलभूत आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराए जाने हेतु जिले के प्रमुख राजमार्गों पर विधिक सहायता हेल्प डेस्क लगाए गए है।
हेल्प डेस्क के माध्यम से शुक्रवार को पटैलचौक पडौरा शिवपुरी-झांसी एवं शिवपुरी-कोटा लिंक पर पलायन करने वाले श्रमिको परिवारों को 150 भोजन पैकेट, 288 बिस्कुट पैकेट, 150 किलो केले एवं 300 पानी पाउच वितरित किए तथा पुलिस प्रशासन कोलारस द्वारा 100 किलो केले एवं 200 पानी पाउच वितरित किए गए।
इस मौके पर जिला न्यायाधीश श्री अमनीश कुमार वर्मा, विशेष न्यायाधीश श्री अरूण कुमार वर्मा, अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रमोद कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अजय रामावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री पवन कुमार शंखवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोलारस श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, पुलिस प्रशासन एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।  


No comments:

Post a Comment