गोंडा, गुरुवार को रुपईडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मेसिस्ट से हुई अभद्रता और मारपीट को लेकर डीपीए ने हड़ताल की चेतावनी दी जिस पर सीओ कर्नलगंज के हस्तक्षेप पर रात में मुकदमा कौड़िया पुलिस ने दर्ज कर लिया है ।
घटना कौड़िया थाना क्षेत्र आर्य नगर चौकी के सामने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह की है जहां पर गुरुवार को दोपहर बाद एक आदमी गया और फार्मेसिस्ट
विरेंद्र प्रताप बर्मा को बुलाया और फर्जी स्वतंत्र प्रभार पत्रकार का भाई बताते हुए गली गलौज और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने को दौड़ाया वह भागकर डॉक्टर साहब के आवास में घुसकर बचा संतोष शुक्ला उर्फ़ मुन्नू शुक्ला ने धमकी देते हुए 300 की भीड़ इकट्ठा करने की बात कि और कहने लगा कि अस्पताल छोड़ कर अपने गया चले जाओ नही तो साले तुमको अभी गोली मार दूँगा तुम साले नीच जाति के वर्मा हो और हमारा गांव बगल में है आप मेरा क्या कर सकते हो इससे फार्मासिस्ट घबरा गया और घटना की सूचना जिला फार्मेसिस्ट एसोसिएशन को दी इसके बाद जिला अध्यक्ष सालिक राम त्रिपाठी ने सीओ करनैलगंज कृपाशंकर कनौजिया को घटना की जानकारी दी और कहे कि अगर मुकदमा नही दर्ज होगा तो हम लोग हड़ताल पर जाने की बात कही घटना को गंभीर मानकर चौकी प्रभारी आर्यनगर को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया पुलिस के मुताबिक आरोपी संतोष शुक्ला उर्फ मुन्नू शुक्ला निवासी फरेंदा शुक्ला थाना खरगूपुर का रहने वाला है इसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज है और बार बार सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है अब देखना है कि इस मामले में क्या चौकी प्रभारी आर्यनगर अपना क्या रोल पेश कर सकते हैं सरकारी कर्मचारियों के ऊपर
डीपी संगठन ने आभार जताया है।
No comments:
Post a Comment