Saturday, May 30, 2020

गोण्डा-पारम्परिक पोखरा अवेध रूप से दबंगो द्वारा किया जा रहा कब्जा






छपिया गोंडा। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलामंत्री मोहम्मद शादाब खान ने ग्राम पंचायत खालेगांव में मसकनवा बभनान रोड पर स्थित पारंपरिक पोखरा दबंगो द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर मकान निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में श्री खान ने मा०मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है।श्री खान ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा की गाटा संख्या 46 व् 81 जोकि जलमग्न तालाब दर्ज है जिसमे मसकनवा बाजार व् खालेगांव एवं रानीजोत का पानी जाता है  और कुछ अराजक तत्व जो दबंगई से उसमे मकान निर्माण करा लिए है यदि कोई कार्यवाही नही हुई तो उस पोखरे का अस्तित्व खत्म हो जायेगा जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय का आदेश है की जलमग्न पोखरा को अवैध कब्ज़ा से मुक्त कराया जाये।श्री खान ने कहा की यदि कोई कार्यवाही नही हुई तो मजबूरन हमे न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।पिछले कई महीनो से प्रयासरत हूँ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment