Monday, May 25, 2020

गोली लगने से जख्मी

बाढ़ (संवाददाता) । बख्तियारपुर थाना के लखनपुरा गांव में मामूली विवाद में दो गुटों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान फायरिंग किए जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।वहीं लोहे के रॉड से हुए हमले में जख्मी व्यक्ति का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नाले पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद मामला वर्चस्व का बन गया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर हमले किए गए। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है ।मामले की छानबीन कर रही है। हमलावर फरार हो गए हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment