Tuesday, May 26, 2020

घटनास्थल के पास बंधे पर मिली लावारिस बाइक

घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर बंधे से पुलिस ने एक लावारिस बाइक बरामद की है। छानबीन में बाइक, मुकेश की होने का पता चला है। मुकेश ही दोनों भाइयों को घर से बुलाकर ले गया था। माना जा रहा है कि उसी ने चरवाहों को हत्या होने की सूचना दी। इसके बाद फरार हो गया। चरवाहों ने शराब पीने में शामिल दो युवकों को बाइक से गौरी घाट पक्के पुलिस की तरफ भागते हुए देखने की जानकारी दी है। उन्हीं दोनों युवकों पर हत्या करने का शक है।


अनजान व्यक्ति ने परिजनों को दी हत्या की सूचना


चचेरे भाइयों की हत्या के मामले में दिवाकर के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। इसमें उन्होंने एक अनजान व्यक्ति के घर आकर दोनों भाइयों की हत्या होने सूचना देने का उल्लेख किया है। इससे पहले मौके पर पहुंचे डीआइजी राजेश मोदक, एसएसपी डा. सुनील गुप्त और अन्य अधिकारियों से बातचीत में दिवाकर के पिता ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इन्कार किया है। एसएसपी डा. सुनील गुप्‍त का कहना है कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। बहुत जल्दी घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।


बांध के किनारे गोली मारकर की गई थी हत्‍या


झंगहा क्षेत्र मेें करहीं बंधे के पास गोर्रा नदी के किनारे चचेरे भाइयों दिवाकर (24) और कृष्णा (25) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके से नाइन एमएम पिस्टल का दो खोखा और एक कारतूस बरामद हुआ है। घटनास्थल पर अंग्रेजी शराब की बोतल, नमकीन, कटा हुआ खीरा और गिलास मिली है। माना जा रहा है कि पीने-पिलाने के दौरान हुए विवाद में उनकी हत्या की गई है। दिन में 12 बजे के आसपास एक युवक, उन्हें घर से बुलाकर ले गया था। करही बंधे पर उसकी बाइक लावारिस दशा में मिली है। युवक की तलाश की जा रही है। उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


No comments:

Post a Comment