Tuesday, May 26, 2020

घरों मे रहकर अदा की ईद की नमाज

हमीरपुर से संवाददाता कमलेश कुमार सविता की रिपोर्ट


लॉक डाउन के चलते प्रशासन के निर्देश  का पालन करते हुए सभी मुस्लिम भाइयों ने अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अदा की बताते चलें कि लॉग डाउन की वजह से शासन के निर्देश पर मस्जिदों के खुलने पर रोक लगी हुई है जिसके चलते प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही थी कि कृपया घर में ही  ईद की  नमाज़ अदा करें !
 चंद्रपुरवा गांव निवासी सददाम हुसैन, सगीर मोहम्मद, से बात करने पर  बताया कि नमाज अदा होने के बाद सभी लोगों ने बिना गले मिले, बिना हाथ मिलाए ही एक दूसरे को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ईद की दिली मुबारकबाद दी और यह भी कहा कि हम खुदा से दुआ करते हैं कि देश जल्द ही कोरोना संकट से मुक्त हो जाए ! मुस्लिम भाइयों का कहना है कि हिंदू भाइयों ने भी दूरभाष से तथा स्वयं आकर ईद की दिली मुबारकबाद दी सभी लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन भी किया गया.!
 ग्राम में लगातार पुलिस प्रशासन गस्त करता रहा ।
पड़ताल करने पर चंद्रपुरवा निवासी सरफ़राज़ खान अधिवक्ता ने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की गई ..!!


No comments:

Post a Comment