पटना (बिहार ब्यूरो) । चांद नजर आने के बाद अकीदतमंदों के चेहरों पर खुशी देखते बनी.चांद का दीदार हो जाने के बाद यह तय हुआ कि, सोमवार को ईद मनाई जाएगी. सोमवार की सुबह इबादतगाहों पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ था वहीं, सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने अपने घरों से ईद की नमाज अदा की. इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा गया. नमाज अदा करने के साथ ही सब ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. लॉक डाउन के दौरान भी लोगों में ईद का उत्साह कम नहीं था. हालांकि, ईद मनाने के तरीके बिल्कुल बदल गए थे. पहली बार सभी ने घर से ही खुदा की इबादत की ।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सैयद मुस्तफ़ा हुसैन ने परवरदिगार आलम से यह दुआ करते हुए कहा कि, वह कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया को आजाद कराएं, साथ ही सभी लोगों में आपसी प्रेम सौहार्द कायम रहे. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री ओर बिहार के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार लोगों को सामाजिक दूरी बनाते हुए इबादत करने की बात कही है, वैसे ही लोग अपने-अपने घरों से ही खुदा की इबादत नियमित रूप से करते रहे । ब्राण्ड प्रोटेक्शन सर्विसेज के निदेशक ओर समाजिक कार्यकर्ता सैयद मुस्तफ़ा हुसैन ने ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि, आज सभी ने अल्लाह से अनेकों दुआएं मांगी, जिसमें देश में एकता, अखंडता बरकरार रहे।
No comments:
Post a Comment