शिवपुरी, 21 मई 2020/ म.प्र.शासन अध्यात्म विभाग, आनंद संस्थान द्वारा लाॅकडाउन अवधि में घर बैठे तनाव मुक्त तथा इस महामारी से स्वयं में सकारात्मक भाव जगाने राज्य आनन्द संस्थान के डेढ़-डेढ़ घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन अल्पविराम शिविर प्रदेश सहित शिवपुरी जिले से भी प्रारंभ किए गए है। आनलाईन शिविर के पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क है।
राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग के टीम मास्टर ट्रेनर ने बताया कि आनलाइन अल्पविराम प्रथम शिविर 22 से 27 मई, दूसरा शिविर 23 से 28 मई, तीसरा शिविर 24 से 29 मई, चौथा शिविर 25 से 30 मई, पांचवां शिविर 26 से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा। उक्त सभी शिविर छः दिवस के लिए डेढ़ घंटे के होंगे। कोई भी शासकीय, अशासकीय व्यक्ति पंजीयन कर अपनी सुविधा अनुसार कोई एक शिविर का लाभ ले सकते हैं।
राज्य आनंद संस्थान द्वारा इस अवधि में एक विशेष प्रकार से कार्यक्रम तैयार किया है। जिसके प्रथम एवं द्वितीय शिविरों का अच्छा फीडबैक रहा है, ये तीसरा चरण है। कोई भी नागरिक www.anandsansthanmp.in
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के पांच टीम तैयार की गई है, जो आनलाईन शिविर का संचालन करेंगे। इस प्रकार प्रतिदिन (6 दिन) डेढ़ घंटे हम शिविर का लाभ ले सकते है। जिसमे उन विधियों के माध्यम से शांत समय (अल्पविराम) व देश दुनिया में डर भय के वातावरण में हम कैसे ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में परिवर्तित कर परिवार के साथ स्वस्थ व सुखी रह सकें। आनलाईन शिविर हेतु पंजियन के लिए अधिक से अधिक प्रतिभागियों को पंजीयन करने की अपिल की है। प्रतिभागी उपरोक्त 6 शिविरों में किसी एक शिविर में अपना पंजीयन सुनिश्चित करें। प्रत्येक समूह में 40-40 प्रतिभागियों के लिए स्थान सुरक्षित है, जो प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर निश्चित होगा।
No comments:
Post a Comment