Sunday, May 3, 2020

गौशाला पर मिली गंदगी, दिया जा रहा सूखा भूसा और पानी



सण्डीला, हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)सण्डीला तहसील क्षेत्र के उमरताली में गौशाला की स्थिति मौके पर जायजा लिया गया। इस दौरान मौके पर मेन गेट खुला मिलने के साथ ही काफी गन्दगी देखने को मिली। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की क़रीब 75 गौवंश है और उनके खाने के लिए हर तीसरे-चौथे दिन भूसा आता है। दो लोग दिन में और दो लोग रात में लगे हुए है जो इन सभी देखरेख में लगे है।
विमलेश ने बताया कि हम लोगो रहने के लिए यहाँ पर काफी दिक्कत होती है, झिल्ली तानकर नीचे रह रहे है, बहुत गर्मी हो रही है और बरसात में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नही खाना बनाकर रख भूसा पानी करने चले जाते है तो कुत्ते आकर खाना झूठा कर देते है। एक कमरा बन जाता तो थोड़ा गर्मी और बरसात से राहत मिल जाती।
जब गौशाला की जानकारी के लिए ग्राम के कुछ लोगो ने नाम न प्रकाशन करने की शर्त पर बताया कि जानवर तो बहुत थे कुछ लोगो को पालने के लिए दिए गए तो कई जानवरो को गौशाला से खदेड़ दिया गया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment