दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 की चपेट में पूरी दुनिया है जबकि पूरे भारत में कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिये पूरे भारत में भी मार्च से लॉकडाउन है,जहाँ इससे लड़ने के लिए इंसानी जिंदिगी की तमाम गतिविधियों पर विराम है वहीं बेज़ुबान पशु भी इंसानी सेवाओ से महरूम है लेकिन फिर भी मन में सेवा भाव लिए लोग निरन्तर सेवा में लगे हैं चाहे जैसे भी और जहाँ भी सेवा का अवसर मिले। इसी के तहत जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से भाजपा की जिला कार्यकारिणी के सदस्य रुकुम सिंह राठौर प्रत्येक सप्ताह अपने परिवार के साथ गौशाला जाकर गौ सेवा करते हैं , घास , कुट्टी व चारा खरीद कर अपने हाथों से व अपने परिवार के सदस्यों (पोते - पोतियो ) के सहयोग से गायों को खिलाते हैं।तथा गायो की सेवा करते हैं ताकि जानवरों को इस लॉक डाउन में किसी भी प्रकार की कोई भी खाने से संबंधित समस्या उत्पन्न ना हो इसी क्रम में आज शनिवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर खुशी का इजहार किया और गौशाला जाकर गायों को चारा दिया और उनकी सेवा की । इस अवसर पर प्रेमवती , गौरी , वृंदा , केशव , आराध्या व चिरंजीव गुड्डू ने सेवा में सहयोग दिया ।
No comments:
Post a Comment