रविकांत गौतम दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन
उरई(जालौन)। कोरोना वायरस के खिलाफ देश में लगे लाॅकडाउन के बीच कोई भी जरुरतमंद परेशान न हो और न ही भूखा सोए। इसके लिए बुन्देलखंड के जनपद जालौन में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा लगातार जरुरतमंदों की मदद करते हुए राहत सामग्री वितरण कर रहे हैं। इस दौरान खासतौर पर वह सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर रहे हैं। मालूम हो कि कोरोना के खिलाफ लगे लाॅकडाउन को अब तक लगभग 45 दिन बीतने जा रहे हैं। इसी बीच ईद भी पड़ रही हैं तो बो खुद बजरिया पहुंचकर गरीब असहाय परिवार को 100 किट राहत खाद्य सामग्री वितरित की गई सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया खाद सामग्री मिलने पर लोगों के चेहरे खिल गए अधिकांश लोगो के रोजगार छिन गए हैं। उन्हें इस लाॅकडाउन के बीच दो वक्त की रोटी के लिए परेशान न होना पड़े। इसके लिए सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा क्षेत्र में चिंह्ति कर जरुरतमंदों तक राशन किट खुद मौके अपने हाथ से दी राशन। इस प्रयास में उनके बच्चे समेत परिवार के अन्य सदस्य भी साथ दे रहे हैं।मौके पर अलीम सर, अकरम मिट्ठू लाल, तौसीफ़ आलम, नफ़ीस अहमद सिग्मा स्टील वाले,इस्माईल अंसारी, इत्यादि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment