Saturday, May 16, 2020

गरीब मजदूरो को भुखा नही सोने देंगे: मामून शाह

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां ने लॉकडाउन में गरीब मजदूरी कर अपनी गुजर बसर करने वाले लोगों को गरीब बस्तियों मे जाकर राशन वितरण किया।इस मौके चपटा कालोनी नई बस्ती के परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई। राशन सामग्री मिलने से गरीब के परिवारों ने संगठन और  ज़िला प्रशासन  का आभार जताया।लॉकडाउन में गरीबो को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए सामाजिक के साथ-साथ कई प्रशासन लोग आगे आये है। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह के साथ युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन गरोबो व प्रभावित परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया। मामून शाह खान ने कहा कि ऐसे मुश्किल वक़्त में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि ज़रूरतमंदों की सहायता करें। इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों पर रहने और बहुत ज़्यादा जरूरी काम न हो घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।लॉकडाउन में संस्था से जुड़े लोग गरीबों को इमदाद मुहैया कराने के लिए बढ़ चढ़कर कार्य कर रहे हैं। चौथा चरण के लॉक डाउन में रामपुर शहर व आसपास कि गरीब बस्तियो मे राशन वितरण कार्य चल रहा है,इस मौके पर युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष समाज सेवी सय्यद फैसल हसन, समाज सेवी मुराद खान, समाजसेवी रेहमान अली आदि रहे।

 

No comments:

Post a Comment