डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स
गोवर्धन मथुरा विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में लॉक डाउन के दौरान गरीब असहाय विधवा साधु संत परित्यक्ता ओं के लिए नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसाई विष्णु सेठ विवेक सेठ नरहरी दास गोविंद प्रसाद गोकुलिया आदि लोगों द्वारा जनसेवा का बीड़ा उठाते हुए निरंतर भूखी प्यासी जनता के लिए आटा चावल मसाले सब्जी तेलगी आदि की व्यवस्था निरंतर असहाय लोगों के लिए की जा रही है लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए असहाय लोगों के लिए इस लॉक डाउन में निराश्रित व्यक्तियों के लिए भोजन एवं राशन की व्यवस्था विगत 11 दिनों से नगर के विभिन्न स्थानों पर वितरित किए गए आज चकलेश्वर स्थित नरहरी दास आश्रम में लगभग 500 व्यक्तियों के लिए राशन की व्यवस्था कर वितरण किया गया विष्णु सेठ ने बताया है कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और इस दुखद घड़ी में अगर मैं आम जनता के लिए काम आ सकूं तो यह मेरा सौभाग्य है मैंने प्रण किया है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक विधवा निराश एक गरीब मजदूर साधु-संतों के लिए राशन की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाती रहेगी यह कार्यक्रम विष्णु स्वामी संप्रदाय निर्मोही अखाड़ा श्री खालसा पंथ गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी अचार पुरुषोत्तम लाल जी की प्रेरणा से और गुरु महाराज के आशीर्वाद से गोवर्धन की असहाय जनता के लिए राशन की किसी भी रूप में कमी नहीं आने दी जाएगी और निरंतर यह कारवां गरीब असहाय जनता के लिए लॉक डाउन के पीरियड में प्रतिदिन नगर के विभिन्न स्थानों पर सिविल लगाकर वितरित किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment