Wednesday, May 20, 2020

गरीब लोगों की मदद कर मनाएं ईद






सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट

सिद्धौर बाराबंकी: समाजसेवी की बैठक समाजसेवी व पत्रकार हसनैन रजा (मो० हसन) के आवास पर हुई बैठक इसमें  समाजसेवियों ने कहा कि कोविड 19 संक्रमत के चलते लॉकडाउन में ईद सादगी से मनाएं इतना ही नहीं एक इतवारी पर खर्च होने वाले पैसे से गरीब व यतीम मजदूर बेवा व परेशान लोगों की मदद करें यही सच्ची इबादत होगी उन्होंने कहा कि ईद के दिन सभी लोग धुले और साफ कपड़े पहनने नए कपड़े वाले जूते चप्पल खरीदने और बाजार जाने से परहेज करें वह दुकानों पर भीड़ होने से सोशल डिस्ट्रिक्ट नहीं रहेगी और कोरोना महामारी अपने पैर पसारे हुए है कि जैसे बड़े त्योहारों की खुशियों गरीब यतीम लोगों की मदद करें उन्हें अपनी खुशियों से शामिल करें जरूर मंदो को राशन बांट व सवाई व शक्कर कर अपना दिल को रूहानी सुकून  पहुंचाएं सोशल मीडिया पर फैला रहे अफवाह पर ध्यान ना दे अगर एक व्यक्ति तीन परिवारों का सहयोग करें तो पूरे शहर खुशियों के साथ ईद मनाए और आपको बताते चलें कस्बा सिद्धौर में गरीब जरूरतमंदों की मदद की गई और इस बैठक में सोशल डिस्ट्रिक्ट का ख्याल रखते हुए बैठक हुई जिसमें मोहम्मद इरफान ,मोहम्मद अरमान मोहम्मद ,साहेआलम व हसनैन रजा (मो० हसन) समाजसेवी व पत्रकार ने कहां की इस पवित्र महीना मे गरीब जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने में ही सवाब हासिल किया जा सकता है


 

 



 



No comments:

Post a Comment