*विनय सिंह जिला संवाददाता*
जैसा कि आपको ज्ञात है कि देश में कोरोनावायरस के कारण लाक डाउन चल रहा है जिसके कारण लगभग सारी दुकानें बंद है सारा व्यापार ठप पड़ा है छोटे दुकानदार भी दुकान बंद करने को मजबूर हैं लेकिन ऐसी क्या मजबूरी है हमारे संत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो को लॉक डाउन में दारू की दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिए हैं क्या दारू पीने के बाद इसकी कौन सी गारंटी है कि उनको नशा नहीं चढ़ेगा और यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति दारू पीकर के नशे की हालत में वह अपना आपा खो करके इधर-उधर घूमता है तो इसकी गारंटी कौन लेगा यदि दारू इतनी जरूरी है तो गरीब मजदूर का ठेला भी उतना ही जरूरी है जिससे उसके परिवार का और जनता का पेट भरेगा दारू से किसी का पेट नहीं भरेगा आशा है कि हमारे मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए गंभीरता से लेते हुए उचित निर्णय लेंगे।
No comments:
Post a Comment