Saturday, May 16, 2020

एसपी द्वारा मुरादाबाद व बरेली बाॅर्डर पर मय पुलिस बल के साथ की गयी सघन चैकिंग 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा जनपद में लाॅकडाउन को प्रभावी बनाने हेतु जनपद-रामपुर व जनपद-मुरादाबाद के बाॅर्डर कोसी नदी (जीरो पाॅईन्ट) से जनपद बरेली बाॅर्डर तक लगी डयूटी को चैक किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद-मुरादाबाद व बरेली बाॅर्डर पर मय पुलिस बल के साथ सघन चैकिंग करते हुए आने-जाने वालें वाहनों के पास को चैक किया गया तथा लाॅकडाउन का शतप्रतिशत पालन करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा लाॅकडाउन का शतप्रतिशत पालन करने हेतु पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया गया।


No comments:

Post a Comment