दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-सांसद आजम खान को मिली राहत,यतीमखाना मुकदमें में जमानत भेस बकरी चोरी ओर लूट ओर घरों पर बुलडोजर चलवाने जैसे आरोपों में दर्ज यतीमखाने के मुकदमो में आज़म खान को ज़मानत मिल गई है।आज़म खान को जिस मामले में जमानत मिली है वो यतीमखाना से संबंधित है शहर कोतवाली के हैं।आरोप था कि सपा शासनकाल में पुलिस और प्रशासन ने यतीमखाना बस्ती के मकानों पर बुलडोजर चलवाया था।ओर उनका समान लूट ले गए थे।सत्ता परिवर्तन के बाद इन मकानों में रहने वाले दर्जन भर लोगों ने सांसद आजम खान समेत पुलिस अधिकारियों और सपाइयों के खिलाफ मुकदमे कराए थे। इनमें सांसद पर भैंस चोरी, बकरी चोरी आदि के भी आरोप थे। अब इन्ही एक मुकदमें में आज़म खान को आज ज़मानत मिली है।
No comments:
Post a Comment