Thursday, May 14, 2020

एम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई

*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर* - जिला अधिकारी सी0इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित आंकड़े प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के साथ-साथ आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा, शिशु सुरक्षा एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर से सम्बन्धित योजनाएं भी पूर्व की भांति संचालित एवं क्रियान्वित होंगी। उन्होंने एल-1 हॉस्पिटल कुड़वार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में ओ0पी0डी का संचालन कराएं तथा मास्क एवं सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करायें और लोगों से सहानुभूतिपूर्वक बात करें। उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर नोडल अधिकारी को निर्देशित किया की इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य मे गुणवत्ता का अनुपालन सुनिश्चित करायें।उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम सभाओं में बनाई गयी ग्राम पंचायत निगरानी समितियों को कोविड-19 विषयक शासनादेश दिनांक 01 मई 2020 में दिए गए निर्देशों के अनुसार सक्रिय कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनाई गई निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष डॉ0 वी 0बी0सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ0 उर्मिला चौधरी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment