Sunday, May 31, 2020

ईओ प्रभात रंजन यादव ने निगरानी समितियों के कार्य का किया निरीक्षण

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल : नगर पंचायत  के ईओ प्रभात रंजन यादव ने विभिन्न वार्डों  में भ्रमण कर निगरानी समितियों द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन टाइम किए गए लोगों से हाल-चाल भी जाना । इस दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों को मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की भी सलाह दी इस दौरान वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत ,अवनींद्र , दयानंद , राजा अशोक , सुमेर सिह समेत विभिन्न वार्डों के सभासद भी मौजूद रहे ।


No comments:

Post a Comment