ईओ प्रभात रंजन यादव ने होम क्वारेंटाइन किये गए कामगारों के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
पत्रकार:-प्रशान्त यादव करहल : कोविड-19 के दृष्टिगत नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड निगरानी समिति का गठित की गई है । वार्ड निगरानी समितियों के कार्य का निरीक्षण ईओ प्रभात रंजन यादव ने किया है । इस दौरान ईओ प्रभात रंजन यादव ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत बनायी गयी वार्ड निगरानी समितियों के कार्य का निरीक्षण किया गया है । निरीक्षण के दौरान समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए है । उन्होंने बताया बाहर से आये हुए कामगारों को होम क्वारेंटाइन किया गया है । क्वारेंटाइन किये कामगारों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है । ईओ ने बताया कि बाहर से कामगारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी । करहल नगर पंचायत के वार्ड मुहल्ला खेड़ा व सराय भटेला में वार्ड निगरानी समितियों की बैठक भी की गई ।इस दौरान ईओ प्रभात रंजन यादव , लेखपाल विनय प्रताप यादव ,सभासद कलपेन्द्र भारतीय , सभासद ब्रजनारायण , वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , अवनेंद्र , अशोक कुमार , राजा भी मौजूद रहे ।
पत्रकार:-प्रशान्त यादव करहल : कोविड-19 के दृष्टिगत नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड निगरानी समिति का गठित की गई है । वार्ड निगरानी समितियों के कार्य का निरीक्षण ईओ प्रभात रंजन यादव ने किया है । इस दौरान ईओ प्रभात रंजन यादव ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत बनायी गयी वार्ड निगरानी समितियों के कार्य का निरीक्षण किया गया है । निरीक्षण के दौरान समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए है । उन्होंने बताया बाहर से आये हुए कामगारों को होम क्वारेंटाइन किया गया है । क्वारेंटाइन किये कामगारों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है । ईओ ने बताया कि बाहर से कामगारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी । करहल नगर पंचायत के वार्ड मुहल्ला खेड़ा व सराय भटेला में वार्ड निगरानी समितियों की बैठक भी की गई ।इस दौरान ईओ प्रभात रंजन यादव , लेखपाल विनय प्रताप यादव ,सभासद कलपेन्द्र भारतीय , सभासद ब्रजनारायण , वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , अवनेंद्र , अशोक कुमार , राजा भी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment