Tuesday, May 26, 2020

ईदगाह में ईद का मेला

यूं तो शहर में कई ईदगाह हैं, लेकिन ईद का भव्य मेला ईदगाह मुबारक खां शहीद में ही लगता है। हामिद जैसे तमाम लोग अपनी खुशी तलाशते यहां आते हैं, इस बार मेले को कोरोना की नजर लग गई है। पर, खुदा के नेक बंदों को यह उम्मीद जरूर है कि अगली बार ईद की रौनक से ईदगाह गुलजार होगा।


कभी सोचा भी नहीं था


मुबारक खां शहीद ईदगाह के इमाम मौलाना फैजुलल्‍लाह का कहना है कि कभी सोचा भी नहीं था कि इस ईदगाह में सिर्फ चार लोगों के साथ ईद की नमाज अदा करनी होगी, लेकिन अल्लाह की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती। इस बार अल्लाह का पैगाम है कि हमें घर में रहकर ही ईद की जगह शुक्रराने की नमाज अदा करनी है।


No comments:

Post a Comment