दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मो शुऐब खान एडवोकेट मुसलमान अलविदा जुमा और ईद के नाम पर रोडो की ज़ीनत न बनें, मैं आप लोगो से पुरखुलूस गुज़ारिश कर रहा हूँ मुसलमानों को ये याद रखना है कि हमारे उलेमाओं व जिला इन्तेज़ामिया ने यह ऐलान कर दिया है कि मुसलमान जैसे लॉक डाउन के दौरान नमाज़े अपने अपने घरों में अदा करते आ रहे है अब भी ठीक वैसे ही अपने अपने घरों में नमाज़ अदा करेंगे किसी तरह की गलतफहमी या ग़फ़लत में न रहे बल्कि वक़्त की नज़ाक़त को समझे क्योकि इस वक़्त हमारा वतन बहुत बड़ी महामारी से जूझ रहा है और मौजूदा वक्त में रामपुर में कोरोना से संक्रमितो के मामले भी बहुत सामने आ रहे है जिसका इलाज अभी तक एकमात्र एक दूसरे से दूरी बनाए रखना ही है जब तक ये बवा ख़त्म न हो जाये आप लोग नादान न बने ईद पर गले न मिलकर एक दूसरे के घरो पर न जाकर बल्कि मोबाइल पर ही मुबारक़बाद दे ऐसा कोई काम न करें जो हमारे लिए हमारे चाहने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन जाये वैसे एक मछली पूरा तालाब गंदा कर देती है ये कहावत भी याद रखें ईद तब तक न मनाई जाए जब तक ये कोरोना वायरस हमारे वतन से पूरी तरह ख़त्म न हो जाये अपने अपने घरों पर ही रहे सुरक्षित रहें।
No comments:
Post a Comment