सलाम है ऐसी माँओं को जिसने इन जैसे युवाओ को जन्म दिया
शहर की द ब्लड मैन संस्था हारून मेवतियांन की अगुवाई में जरूरतमंद परिवारों को ईद किट मुहैया करा रही है
फाउंडेशन के पदाधिकारी काशिफ सय्यद ने बताया की हम लोग ईद की तैयारी के बाजए रोज़ जरूरतमंद लोगो को राशन और ईद किट मुहैया करा रहे है
आप को बताते चले द ब्लड मैन संस्था जब से लॉकडाउन लगा है देश में तबसे ही गरीबो को राशन किट मुहैया करा रही है।
द ब्लड मैन के संस्थापक शावेज़ रज़ा और अनस अहमद ने बताया की भूख से बड़ा कोई धर्म नही है इसी मुहीम के तहत बिना जात धर्म देखे द ब्लड संस्था राशन और ईद किट मुहैया करा रही है
द ब्लड मैन संस्था में बड़े उम्र के लोगो के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे भी कदम से कदम मिला कर चल रहे है टीम के सदस्य -अफ्फान राजा ,हमज़ा राजा ,सय्यद फारान, अबुजर राजा ,रूबा सिद्दीकी, हमजा खान, वबी खान , इशुपाल भाटिया , सोमिल गुप्ता और भी टीम के सदस्य लगे रहते है
No comments:
Post a Comment