Sunday, May 24, 2020

ईद की शॉपिंग के बजाय करें गरीबों की मदद: शेर अफगान भाई




सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट

दरियाबाद बाराबंकी: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला उपाध्यक्ष फैजाबाद और रुदौली विधानसभा प्रभारी व समाजसेवी  शेर अफगान भाई ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस बार ईद बहुत ही सादगी के साथ मनाएं उन्होंने कहा कि ईद मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार होता है ईद पर समाज के लोग बहुत ज्यादा खर्च करते हैं क्योंकि यह साल भर का एक ही त्यौहार होता है रमजान के 30 रोजे रखने के बाद आता है जिसे लेकर मुस्लिम समाज में खुशी होती है जिससे वह बड़े धूमधाम से मनाते हैं लेकिन इस करो ना के संकट काल में हम लोगों को देश और समाज के हित में काम करना चाहिए इसके लिए मैं सभी से अपील करता हूं कि वह इस बार ईद की शॉपिंग ना करें और अपने परिवार की महिलाओं को बाजारों में जाने से रोके इसके दो लाभ होंगे एक तो लॉक डाउन के नियमों का पालन शक्ति से होंगा दूसरा हम शॉपिंग में खर्च होने वाले काफी बड़ी रकम बचा लेगें जिससे गरीब की मदद  की जा सकेगी वही दरियाबाद विधानसभा में लोगों को सॅवाई शक्कर की मदद की व राशन की किट भी वितरण की गई जब से लॉक डॉन हुआ है उसी दिन से  ही राशन का वितरण किया जा रहा था

इस मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष फैजाबाद शहनवाज आलम, जमशेद दरियाबाद प्रभारी व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे 

व शेर अफगान भाई जिला उपाध्यक्ष फैजाबाद और रुदौली विधानसभा प्रभारी व समाजसेवी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं अपने सभी मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं कि इस बार ईद के त्यौहार अपने घर परिवार के साथ बनाएं ईद की नमाज जिस तरह हमने पूरे रमजान के नाम आज घर पर अदा की वैसे ही ईद की नमाज भी घर पर ही अदा करें और घर पर रहें सुरक्षित रहें


 

 



 

No comments:

Post a Comment