Wednesday, May 27, 2020

ईद के मौक़े पर बसपा ज़िला प्रभारी शहाब खां ने प्रवासी मज़दूरों के साथ मनाई ईद

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- ईद उल फितर के मौके पर बसपा नेता ने ईद की नमाज़ के बाद अपने सहयोगी द्वारा हाईवे पर पहुँच कर सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए नेशनल हाईवे पर जा रहे प्रवासी मज़दूरों और राहगीरों जो पलायन कर रहे थे उन्हें पानी फल और बिस्कुट आदि वितरण किये गये तपती हुई दोपहर में राहत पहुचाने की कोशिश की जिसमें प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा।बसपा नेता ने देशवासियों और शहरवासियों को ईद उल फितर के मौके पर बधाई दी।  ईद भाईचारा और प्रेम का संदेश देती है। एक दूसरे के साथ भाईचारा बना कर रखे।जो इस वक़्त कोरोना की महामारी में फसे लोग है उनकी मदद की जाये।घर मे रहे सुरक्षित रहे एक दूसरे ख़याल रखे इसमे सहयोग किया आमिर मिया,सय्यद ग़ाज़ी मिया, ज़ीशान खां आदि लोग मौजूद रहे हैं।

No comments:

Post a Comment