Monday, May 25, 2020

ईद के एक दिन पहले , निराश्रित, बेसहारा और निर्धन लोगों के मददगार के लिए आगे आये - पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी 



उरई (जालौन) कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लाक डाउन होने कारण,आजरोशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया पटेल नगर उरई मे निराश्रित ,गरीब, असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आये पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने ईद के एक पहले 50 मोदी योगी किट वितरित की जिसमे लोगो के परिवार को सूखा राहत सामग्री, सिमईया, मेवा, इत्यादि वितरित किये है  निराश्रित, बेसहारा और निर्धन लोगों को भोजन वितरण लाक डाउन मे कराते रहे है किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर मे ही रहें, सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । घरों को सेनेटाइज करें व स्वछता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही लॉक डाउन का भी पालन करें l कोरोना आपदा के संकट में मददगार बन रहे है। सुबह से शाम गरीब परिवारों तक भोजन पैकेट व फल वितरित कर अनुकरणीय कार्य कर रहे है। नगर सहित क्षेत्र में रहने बाले सैकड़ों परिवारों को आज भी जरुरत बन्द लोगो को राहत सामग्री पहुँचाई जा रही  है मौके पर लक्ष्मण दास बाबानी, दिलीप दुबे ,डा एम एस खान ,अल्पसंख्यक जिला महामंत्री बीजेपी,अलीमसर प्रलुव निरंजन, स्कूल के प्रबंधक मो वासिर रहमानी  सादिव हाफ़िज जाकिर पेटर  इत्यादि लोग मौजूद रहे


No comments:

Post a Comment