पिनाहट थाना पिनाहट क्षेत्र में गुटखा दुगुनी दाम पर बेचा जा रहा है एक तरफ देश कोराना जैसी महामारी से लड़ रहा है वही गुटखा थोक विक्रेता गुटखा की कालाबाजारी कर रहे हैं ₹10 वाला गुटखा ₹20 का और 20 वाला गुटखा ₹60 का बेचा जा रहा है
छोटे दुकानदारों की मानें तो थोक विक्रेता गुटखा दुगनी रेट पर दे रहे हैं जब वह थोक विक्रेता गुटके की कालाबाजारी करेंगे तो हम छोटे दुकानदार गुटका कम रेट पर कैसे बेच सकते है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी ठेके और गुटके से प्रतिबंध हटा दिया गया है निकोटीन मुक्त गुटका मार्केट में जो सरकारी रेट है प्रतिबंध हटने के बावजूद भी गुटका थोक विक्रेता दोगुनी गेट पर बेच रहे हैं थोक विक्रेताओं को कानून का कोई डर भय नहीं है
थोक बिक्रेता बिना किसी दर भय के कर रहे है गुटखे की कालाबाजारी
No comments:
Post a Comment