लगातार हो रही विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान
संवाददाता शिवम मौर्य
विद्युत उपकेंद्र पटरंगा अंतर्गत मथुरा का पुरवा व गोंडियन पुरवा में 5 दिनों से बिजली गुल है।लाइन मैन का मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है।इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जब अवर अभियंता विद्युत अखिलेश रावत से बात की तो उन्होंने बताया कि पोल की व्यवस्था नही हो पा रही है।जब व्यवस्था होगी तब ही बिजली आएगी।अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।जिन गांवों में बिजली आती भी है वंहा के लोग लो वोल्टेज व लगातार रोस्टिंग से परेशान है।बिजली का न तो आने का कोई समय है न ही जाने का।लॉक डाउन में लोग अपने घरों में कैद तो है ही लेकिन बिजली न आने से और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दिन में तो पूरे दिन बिजली गोल ही रहती है।पावर हाउस रायपुर का सीयूजी नंबर 9453362035 व पटरंगा सीयूजी नंबर 9453005267 हमेशा स्विच ऑफ रहता है।जब उपभोक्ता लाइन मैन के प्राइवेट मोबाइल पर संपर्क करते है तो मेन सप्लाई न होने का बहाना बता कर पल्ला झाड़ लेते है।ग्रामीणों में विद्युत कर्मियों के लचर कार्यशैली के प्रति काफी रोष व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment