Monday, May 25, 2020

दो दिन से लापता युवक का शव पुलिस ने नदी से किया बरामद, गाँव में अफरा तफरी

 गोपालगंज (संवाददाता) । मांझा थाना क्षेत्र के भैसही गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब दो दिनों से लापता एक युवक का शव पुलिस ने नदी से बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वहीं मामले की छानबीन में जुट गयी है। युवक की पहचान भैसही गांव निवासी रोजदीन मियां के 20 वर्षीय पुत्र इम्तेयाज अली उर्फ मो. अली के तौर पर हुई है।


बताया जाता है कि इम्तेयाज अली बीते शुक्रवार को देर रात शौच करने के लिए अपने घर से बाहर निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। पूरी रात जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने युवक की इधर-उधर खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो परिजनों ने शनिवार को मांझागढ थाने में युवक के लापता का आवेदन दिया। वहीं रविवार की सुबह इम्तेयाज अली का शव गाँव के पास के नदी में तैरते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। शव मिलने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुचे परिजनों ने शव की पहचान इम्तेयाज अली उर्फ मो. अली के तौर पर की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। युवक के दो बहन भी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


No comments:

Post a Comment