Monday, May 18, 2020

धैर्यसरित यादव ने अपने जन्मदिन पर उपजिलाधिकारी रतन कुमार वर्मा को गरीबों बाटने के लिए दिये 200 मास्क

तहसीलदार सुशील कुमार को जरूरतमंद लोगों की मदद करने के 5100 रुपये भेंट किए
पत्रकार :-प्रशान्त यादव

करहल संत विवेकानंद हायर सेकंडरी स्कूल के निदेशक जे०पी यादव के सुपुत्र धैर्यसरित ने अपना जन्मदिन एक अनोखे अंदाज में मनाने का निर्णय लिया बच्चे ने कहा कि आज मेरे जन्मदिन पर खर्च होने वाले रुपयों को गरीबो के हित मे खर्च किया जाए। और आज मै कोई गिफ्ट,नए कपड़े,केक आदि नही स्वीकार करूँगा इस बात को मानकर बच्चे के माता पिता ने बच्चे द्वारा 200 मास्क उप जिलाधिकारी रतन वर्मा को एवं 5100 रुपये तहसीलदार शुशील कुमार को भेंट किये बच्चे की इस उदारता के साथ जन्मदिन मनाने के लिए उप जिलाधिकारी ने धन्यवाद में साथ बच्चे के पढ़ाई लिखाई एवं खेलने से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।उन्हीने कहा कि यह पैसा अति जरूरतमंद लोगों पर ही ख़र्च किया जाएगा दोनों अधिकारियों ने बच्चे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। अधिकारियों से मिलकर बच्चा बहुत खुश हुआ  इस मौके पर तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह,जयप्रताप सिंह,सुधीर कुमार,आदित्य कुमार,मिर्ज़ा अकील बेग आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment