सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट
सिद्धौर बाराबंकी अंतर्गत देवकली निवासी रामचंद्र रावत की पत्नी रामावती घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रही थी। सुबह करीब 5 बजे बाहर से घूमता हुआ एक पागल कुत्ता आ गया, और सो रही महिला पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी।परिजन घायल महिला को सीएचसी सिद्धौर ले गए,जहां इलाज किया गया। कुत्ते के आतंक से गांव वालों में खौफ व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment