Saturday, May 16, 2020

डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेस्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में गैर जनपदों से पैदल चलकर आ रहे श्रमिको रोक कर खाने पीने की व्यवस्था कर भेजा गया घर




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दै निक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ :- डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृव में हाता चौकी के पास श्रमिको रोक कर खाने पीने की व्यवस्था कर घर भेजा गया, थाना वजीरगंज के कैसरबाग बस अड्डे पर गैर जनपदों से आए हुए श्रमिको को पुलिस द्वारा खाने पीने की गई व्यवस्था,

एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद, एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह, इंस्पेक्टर वजीरगंज दीपक दुबे, इंस्पेक्टर कैसरबाग दीनानाथ, चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा व पुलिस टीम द्वारा बसों को इन्तजाम करा कर श्रमिको घर भेजा गया, गैर जनपदों से आये हुए लोगो को ऐसी व्यवस्था देख कर डीसीपी वेस्ट और पुलिस टीम को धन्यवाद किया


 

 



 

No comments:

Post a Comment