एक तरफ देश में जहां जनता से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए नए नए नियम कानून बनाए जा रहे हैं और सभी को यह हिदायत दी रही है कि मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के कुछ आला अधिकारी ही नियम की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहें है। एक लूट के मामले में हो रही पीसी में सोशल डिस्टेंसिंग गायब। एसएचओ मड़ियाव दिखे बिना मास्क के पुलिस के आला अधिकारियों के सामने उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां। लगातार बढ़ रहे है कोविड-19 के मरीज। थाने में होने वाली पीसी की जिम्मेदारी होती है सर्किल के एसीपी की। लगातार लापरवाही बरसते हैं एसीपी अलीगंज राजकुमार शुक्ला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोर लापरवाही पुलिस के आला अधिकारियों के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।
No comments:
Post a Comment