Monday, May 4, 2020

दीपदान फाउंडेशन ने पुलिस के जवानों को किया सेनिटाइजर वितरण



*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स* पूरे विश्व में कोरोना जैसी भयानक महामारी का प्रकोप जारी है वहीं यह खतरनाक वायरस भारत में भी बहुत तेजी से पांव पसार ही रहा था कि जनता और भारत के हित में पीएम मोदी ने पहले  चौबीस घंटे का जनता कर्फ्यू लगाया जिसे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी अवधि बढ़ा कर 36घंटे कर दी थी फिर पीएम में द्वारा भारत और जनता की सुरक्षा और इस महामारी से मुकाबला करने के लिए पूरे भारत में लाँकडाउन की घोषणा की जिसे जिम्मेदार बखूबी से निभा रहे हैं सरकार भी जनता का पूरा ध्यान रखते हुए हर सम्भव मदद कर रही है वही दूसरी तरफ कई राजनीतिक औरगैरराजनैतिक संगठन भी बढ़-चढ़ कर मैदान में उतर जरूरत मंद लोगों की हर सम्भव मदद कर रहे जिसका ताजा वाकया कानपुर शहर में देखने को मिला यहाँ दीपदान फाउंडेशन परिवार जरूरत मंदों की हर सम्भव मदद कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दीपदान फाउंडेशन परिवार ने खाना और राशन बाटने के आलावा चकेरी थाना में और थानान्तर्गत आने वाली चौकियों पर तैनात सभी पुलिस के जवानों को सैनीटाइजर का वितरण किया इस मौके पर दीपदान फाउंडेशन के चेयरमैन गुरजीत सिंह दीवान ने थानाध्यक्ष चकेरी को अशोक स्तम्भ की प्रतिमा देकर सम्मानित किया वहीं सभी पुलिस कर्मियों ने दीपदान फाउंडेशन परिवार के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूँ ही हर जरूरत मंद की मदद करने में ईश्वर आप सबकी मदद करे।

 

 



 

No comments:

Post a Comment