*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*
कोरोना जैसी भयंकर महामारी के कारण चल रहे लाँकडाउन में प्रभावित हुआ आमजनमानस का जीवन जिसके चलते बहुत से संगठन जमीन पर उतर जरूरत मंदों की जमकर मदद कर रहें हैं वहीं इसी क्रम में दीपदान फाउंडेशन ने तो भारत की बात तो अलग रही अन्य करीब आधा दर्जन देशों में जरूरत मंद लोगों की मदद करने में अपना परचम लहराया साथ ही लोग दीपदान फाउंडेशन द्वारा किए कार्य की लोग सराहना भी कर रहे हैं जी हां दीपदान फाउंडेशन के बढ़ते कदमों में चार चांद तो तब लग गए जब श्रीलंका की एक मानी जानी एनजीओ ने दीपदान फाउंडेशन के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों से प्रभावित होकर दीपदान फाउंडेशन के चेयरमैन गुरजीत सिंह दीवान को आँर्नेरी डाक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया इस प्रकरण में चेयरमैन गुरजीत सिंह दीवान ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारी टीम इस प्राप्त हुए आवार्ड से बहुत ही खुश है साथ उन्होंने ने इस सम्मान के लिए पूरा श्रेय दीपदान फाउंडेशन टीम को दिया ।
No comments:
Post a Comment