राघोपुर (वैशाली) (संवाददाता) ।शादी के महज एक माह के अंदर ही ससुराल बालो ने नवविबाहिता नीतू देवी को दहेज में बुलेट वाइक नही देने को लेकर गला में फंदा लगा कर मार डाला, यह घटना जुरावनपुर थानां के शिव नगर गाँव की है। बताया जाता है कि 26 अप्रैल 2020 को नीतू देवी की शादी जुरवानपुर थानां के शिव नगर गाँव निवासी अजय कुमार राय के साथ धूम धाम से हुआ था। नीतू के पिता ने शादी में उपहार स्वरूप नीतू के ससुराल बालो को बहुत कुछ दिया था। मगर सोना का चेन ओर एक वुलेट मोटरसाइकिल के मांग को।लेकर नीतू को ससुराल में खूब प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसकी सूचना नीतू अपने माता पिता को देते रहती थी। नीतू के परिजन को कुछ समझ मे आता ,तभी बेटी के मौत की खबर मिल गई। नीतू का मैयके जुड़ावनपुर थानां के हजपुरवारा गाँव मे है। बेटी के हत्या की खबर सुन नीतू क़े भाई शिवनगर गाँव पहुचा,उसके बाद पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम कराया ,मृतिका नीतू के भाई ने पति समेत 5 पर जुरावनपुर थानां में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद ससुराल के लोग फरार है।
No comments:
Post a Comment