Thursday, May 28, 2020

डायल हंड्रेड ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को पहुंचाया अस्पताल




एफआरबी 15 थाना बामोर कला दिनांक 27.5.2020  श्रीमान तहसीलदार महोदय द्वारा एवं थाना प्रभारी बामोर कला द्वारा एफआरबी वाहन पर फोन कर सूचना दी  कि चमराउआ रामनगर रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है जिस पर से एफआरबी वाहन मैं ड्यूटी पर तैनात सैनिक अशोक पाठक एवं पायलट जुगल द्वारा भोपाल कंट्रोल रूम से event  प्राप्त किया एवं तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए घटनास्थल पर जाकर देखा तो तीन ट्रक भिड़े हुए हैं जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई एवं 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसमें एक व्यक्ति ट्रक में फंसा हुआ है उसे ट्रक की बॉडी को काट काट कर निकला गया घायलों को एफआरबी वाहन एवं एंबुलेंस द्वारा तुरंत अस्पताल लाया गया ।


 




 

No comments:

Post a Comment