पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ :- श्री सीताराम परिवार संस्था द्वारा कोविड-19 लॉक डाउन से निरंतर 69 दिनों से जरूरमंदों को अपनी भोजन सेवा प्रदान कर रहे है और प्रतिदिन लगभग 200 से 300 परिवारों को विश्व मे फैली महामारी के चलते जरूरत सामग्री राशन व भोजन सेवा घर घर पहुंचा रहे थे वही जब श्रमिक मजदूरों का देश के विभिन्न राज्यों से पलायन आरम्भ हुआ तो जिसको जैसे सुविधा उपलब्ध हुई उसी तरह चल दिया और लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा कर आरहे श्रमिक मजदूरों को परिवार संस्था के संस्थापक सनी साहू के नेतृत्व व सहयोगी बने अभिषेक गुप्ता सआदतगंज वार्ड के युवा नेता समस्त सदस्यों द्वारा भोजन पानी की व्यवस्था आरंभ करी गई जिसमें श्रमिक मजदूरों को भूखे पेट पैदल यात्रा करते देख श्री सीताराम परिवार संस्था द्वारा उनको भोजन पानी की व्यवस्था लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस वे पर कराई जा रही है जिससे वह आगे का सफर खाली पेट व प्यासे ना तये करना पड़े इसी उद्देश्य के साथ में श्री सीताराम परिवार संस्था निरंतर अपनी सेवा ऐसे जरूरतमंदों तक उपलब्ध कराती रहेगी वह अपनी सेवाओं को सुचारू रूप से आरंभ करें रहेगी क्योंकि देश जीतेगा और कोरोना हारेगा।
No comments:
Post a Comment