Tuesday, May 19, 2020

छपिया ईद के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

 ईद और अलविदा के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए उप जिलाधिकारी मनकापुर और छेत्राअधिकारी मनकापुर और थाना प्रभारी छपिया संजय तोमर के अद्यक्षता मैं मसकनवा राजा के फार्म पर सम्पन हुई पीस कमेटी  की बैठक  को दृष्टिगत रखते हुए  मस्जिदों/मदरसो ग्राम के  धर्मगुरू मौलवी व संबंधित सभी व्यक्ति को बताया गया कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए अपने घर मैं ईद और अलविदा की नमाज़ पढ़े  प्रधान मोहम्मद हसन ने कहा कि हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब के साथ जाना जाता है।हमारे लिए पहले देश है बाद मैं धर्म जामा मस्जिद मसकनवा के इमाम महमुदुल हसन ने कहा कि हम हमेशा शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करते थे और रहेंगे पीस कमेटी की बैठक मैं छेत्र तमाम लोग इकट्ठा रहे

 

 

No comments:

Post a Comment