पिनाहट। सोमवार सुबह चंबल नदी पार कर एमपी की सीमा से यूपी की सीमा में घुस रहे तीन दर्जन मजदूरों को पिनाहट पुलिस ने चंबल नदी पार करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गये सभी मजदूरों को सरकारी स्कूल में ठहरा दिया है। मजदूरो ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना - पोरसा से फर्रुखाबाद के लिए पैदल जा रहे थे। पुलिस एमपी की सीमा से यूपी की सीमा में आये सभी मजदूरों के बारी में जानकारी जुटा रही है ।और कुंडली तैयार करने में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 12 बजे थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार को सूचना मिली कि पिनाहट क्यौरी घाट पर मध्य प्रदेश की सीमा से रायपुर घाट होते हुए करीब 3 दर्जन मजदूर घुटनों, घुटनों पानी में चंबल नदी पार कर यूपी की सीमा में घुस रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मध्य प्रदेश से चंबल के रास्ते यूपी की सीमा में घुस रहे 31 मजदूरों को पकड़ लिया। मजदूरों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के पोरसा से आये हुए हैं । और सभी 31 मजदूर पैदल ही फर्रुखाबाद के लिए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने सभी मजदूरों को क्योरी के सरकारी स्कूल में ठहरा दिया है। और पुलिस ने पकड़े गए 31 मजदूरों की कुंडली तैयार कर ली है।
वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार का कहना है कि बाहर से आए हुए सभी 31 मजदूरों को वापस लौटाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment